[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नासिक प्रवासी ललित रुंगटा के सौजन्य सें प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने जरूरतमंदों को बांटी कंबले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नासिक प्रवासी ललित रुंगटा के सौजन्य सें प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने जरूरतमंदों को बांटी कंबले

नासिक प्रवासी ललित रुंगटा के सौजन्य सें प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने जरूरतमंदों को बांटी कंबले

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के तत्वाधान में स्व. भगवती देवी रुंगटा धर्मपत्नी स्व. सत्यनारायण रुंगटा की पुण्य स्मृति में मण्ड्रेला निवासी नासिक प्रवासी उनके सुपुत्र ललित कुमार रुंगटा व परिवारजन के आर्थिक सौजन्य सें निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को नगर परिषद झुंझुनूं में आयुक्त नगर परिषद मुकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं नगर परिषद प्रशासक अजय कुमार आर्य, एएसआई बाबूलाल चंदेल, रामकरण यादव, श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, चुणा चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, उपाध्यक्ष शुभकरण चौपदार, सुरेंद्र शर्मा प्रधानाध्यापक, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई एवं सुनील तुलस्यान के सानिध्य में शहर के चयनित जरूरतमंद परिवारों को किया गया। जिसका समापन प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक राजेंद्र भाम्बू, कलेक्टर, एसपी, सीओ हरि सिंह धायल, भाजपा नेता शुभकरण चौधरी, मुरारी सैनी, कमलकांत शर्मा सहित अन्यजन ने सूचना केंद्र में किया।

प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि जरूरतमंद की सेवा सबसे बड़ी सेवा है, विशेष कर इस शीत ऋतु में जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण किया जाना अति उत्तम है। उन्होंने दानदाता ललित रुंगटा परिवार एवं वितरण करने के लिए संस्था का आभार भी व्यक्त किया।

श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं श्रवण केजडीवाल ने बताया कि श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था द्वारा विगत 5 वर्षों से हजारों की संख्या में जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण कार्यक्रम उदारमना दानदाताओं के सौजन्य से किया जा रहा है जिसमें नासिक प्रवासी ललित रुंगटा परिवार द्वारा हर वर्ष कंबल वितरण का सहयोग प्रमुख रूप से रहता है।

Related Articles