बुहाना : पुलिस ने अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में तीन माह से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सीआई दयाराम चौधरी ने बताया कि तीन महीने पहले बड़बर निवासी दीपक व कृष्ण कुमार के खिलाफ अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी दीपक (18) पुत्र सत्यवीर व कृष्ण कुमार (21) पुत्र धर्मपाल निवासी बड़बर को उनके गांव से ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।