[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आपसी जुड़ाव में सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आपसी जुड़ाव में सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण

टोंक छिलरी स्कूल में हुआ एसएमसी एसडीएमसी प्रशिक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोंक छिलरी में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी और स्कूल डवलपमेंट एंड मैनेजमेंट कमेटी का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसको मास्टर ट्रेनर प्रिंसिपल सुरभि गुप्ता ने संबोधित किया। कमेटी के सदस्यों, मास्टर ट्रेनर आदि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर सुरभि गुप्ता ने दोनों ही कमेटियों की जिम्मेदारी, दायित्व और कार्यों के बारे में बताया। इस मौके पर गुप्ता ने सदस्यों के सामने आ रही समस्याओं का भी समाधान किया और कहा कि सदस्य स्कूल और गांव के बीच की वो कड़ी है जो दोनों को एक-दूसरे के साथ जोड़ती है। इस मौके पर पीईईओ प्रिंसिपल संजू नेहरा ने बताया कि गांव के लोगों का स्कूल के साथ और स्कूल का जुड़ाव गांव के लोगों के साथ हो इसमें इन दोनों ही कमेटी के सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसलिए सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा नामांकन एवं छात्रों के सम्पूर्ण विकास के लिए हमें मिल कर प्रयास करने होंगे। इस मौके पर प्रिंसिपल संजू नेहरा ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में ना केवल विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है। अपितु छात्रों को एक स्वस्थ शैक्षिक वातावरण मिलता है। इस मौके पर एएओ ओमप्रकाश जांगिड़, भोजनगर प्रिंसिपल भागमल सैनी, अकाउंटेंट शर्मिला आदि ने भी विचार रखे। संचालन महावीरप्रसाद सैनी ने किया। व्यवस्थाओं में ताराचंद डूडी ने सहयोग किया। इस प्रशिक्षण में पंचायत क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

Related Articles