विधायक मील बोले- इसी कार्यकाल में शेखावाटी को पानी मिलेगा:सीकर में जिला प्रदर्शनी व रोजगार उत्सव आयोजित, युवाओं को नौकरी के नियुक्ति-पत्र दिए
विधायक मील बोले- इसी कार्यकाल में शेखावाटी को पानी मिलेगा:सीकर में जिला प्रदर्शनी व रोजगार उत्सव आयोजित, युवाओं को नौकरी के नियुक्ति-पत्र दिए
सीकर : राजस्थान सरकार के कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर सीकर जिला कलेक्ट्रेट में जिला प्रदर्शनी व रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने फीता काटकर किया। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर मुकुल शर्मा ने पंच गौरव व जिला विकास पुस्तिका (सुजस) का विमोचन भी किया। इससे पहले सुबह रन फॉर विकसित राजस्थान मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों व शहरवासियों ने भाग लिया। कलेक्ट्रेट परिसर में युवा सम्मेलन व रोजगार उत्सव में बेरोजगार युवाओं को नौकरी के नियुक्ति-पत्र भी दिए गए।
खंडेला विधायक सुभाष मील ने कहा- पिछले 1 साल में राजस्थान सरकार ने सराहनीय कार्य किए हैं। मील ने कहा कि पिछले 5 साल में प्रदेश के युवा पेपर लीक जैसी घटनाओं से हताश थे। भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने सबसे पहले एसआईटी का गठन कर इस पर लगाम लगाई और पेपर लीक करने वालों को जेल तक पहुंचाया।
मील में कहा- शेखावाटी में पानी की बहुत बड़ी समस्या है इसके लिए राजस्थान सरकार ने बजट में साढ़े सात हजार करोड़ का प्रावधान किया है। जिसमें कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के तहत काम किया जाएगा। यमुना जल समझौता पिछले 30 से 35 सालों से अधर में अटका हुआ था। राजस्थान सरकार ने समझौते को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार से बात की और हरियाणा के साथ मिलकर काम पूरा किया। इसकी डीपीआर का काम चल रहा है। सरकार के इसी कार्यकाल में यमुना का पानी शेखावाटी में आएगा।
मील ने कहा- ग्लोबल इन्वेस्ट में 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए हैं। इस एमओयू को धरातल पर लाने के लिए सरकार ने एक अलग से विभाग बनाया है जो इसकी मॉनिटरिंग करेगा। इससे बहुत अच्छा निवेश राजस्थान में होगा जिसका सबसे ज्यादा फायदा हमारे युवाओं को मिलेगा जिसमें रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाएगी।