दूल्हा-दुल्हन समेत 200 बाराती हेरिटेज होटल में हाउस अरेस्ट:मेहमान 6 घंटे सड़क पर बैठे रहे, पुलिस ने आकर गेट खुलवाया; लीज विवाद में शादी रुकी
दूल्हा-दुल्हन समेत 200 बाराती हेरिटेज होटल में हाउस अरेस्ट:मेहमान 6 घंटे सड़क पर बैठे रहे, पुलिस ने आकर गेट खुलवाया; लीज विवाद में शादी रुकी
जोधपुर : जोधपुर में हेरिटेज होटल पर बकाया 5 करोड़ का किराया न भरने का खामियाजा दूल्हा-दुल्हन और उनकी फैमिली को भुगतान पड़ा। आरोप है कि प्रॉपर्टी ओनर से बुधवार सुबह होटल का लाइट-पानी बंद कर दिया। इसके बाद होटल के मेन गेट को बंद कर दिया। इससे शादी में शामिल होने आए लोग 6 घंटे तक बाहर सड़क पर बैठे रहे।
डेस्टिनेशन वेडिंग का वेन्यू बुक कराने वाले दूल्हा-दुल्हन के शादी के फंक्शन भी लेट हो गए। दूल्हे के पिता का आरोप है कि लीज पर लेने वाली कंपनी और प्रॉपर्टी ओनर के विवाद ने बेटे की शादी को खराब कर दिया
मामला जोधपुर के राजीव गांधी नगर के बिजोलाई पैलेस का है।
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बुक किया था
दूल्हे के पिता डाॅ. राज सिंह ने बताया कि उनके बेटे अमित कुमार की शादी अर्चिता से 11 दिसंबर को होनी थी। अर्चिता का परिवार हरिद्वार से यहां आया है। इसके लिए उन्होंने 3 जून 2024 को 9, 10, 11 और 12 दिसंबर की दोपहर तक के लिए गोलासनी के पास स्थित बिजोलाई पैलेस बुक करवाया था। दोनों परिवार डेस्टिनेशन वेडिंग के तहत इस होटल में 9 दिसंबर को आ गए थे। हमें करीब 200 लोगों के लिए 5 लाख रुपए में इसे बुक किया था।
यहां आज 11 दिसंबर को शादी का मुख्य फंक्शन होना था जिसमें बारात, हवन, फेरे होने थे।
‘कंपनी और फॉउंडेशन की लड़ाई में हमारी शादी खराब की’
डाॅ. राज सिंह ने बताया- आज सुबह जैसे ही हम 5:00 उठे तो हमें सूचना मिली कि होटल के मेन गेट बंद कर दिए हैं। यहां पर हमारे करीब 200 मेहमान रुके हुए हैं, जिनमें बच्चे भी हैं। वहीं चार-पांच राज्यों के मेहमान भी आए हुए हैं। इस दौरान 5:00 बजे से लाइट और पानी बंद कर दी गई। इसके बाद हमने होटल मैनेजर से रिक्वेस्ट की कि बाहर से हमारे कुछ मेहमान भी आने वाले हैं तो दरवाजा खोल दें और लाइट-पानी की व्यवस्था भी करें। लेकिन, किसी ने नहीं सुना। इसके बाद हमने राजीव गांधी थाने में सूचना दी।
दूल्हे के पिता बोले- 6 घंटे हमें हाउस अरेस्ट रखा
सुबह करीब 11:00 पुलिस पहुंची और करीब 6 घंटे बाद पुलिस ने अपने स्तर पर समझाइश कर गेट खुलवाया। लेकिन अभी तक लाइट और पानी चालू नहीं किया गया है। जबकि आज हमारी शादी का मुख्य फंक्शन होना था जिसके वजह से हमारा लगभग आधा दिन निकल चुका है। होटल में हमें हाउस अरेस्ट करके रखा है, न तो हम अब जा सकते हैं न ही किसी को अंदर बुला सकते हैं। हमें बताया गया कि दिल्ली की इंडीग्रोथ कंपनी ने जल भागीरथी फाउंडेशन से बिजौलाई पैलेस लीज पर ले रखा है। उन्होंने किराया नहीं चुकाया था ऐसे में दोनों बीच हुए विवाद में लाइट-पानी बंद कर दिया गया और हमें परेशान किया गया।
राज सिंह ने बताया- होटल का मैनेजमेंट देखने वाले महिपाल सिंह राठौर से यह पैलेस बुक करवाया था। उसे बुकिंग अमाउंट के रूप में 50,000 रुपए दिए थे। इसके बाद 5 लाख रुपए और दिए थे। रुपयों को लेकर हमारा कोई विवाद नहीं था, इसके बावजूद दोनों पक्षों की ओर से हमें परेशान किया जा रहा है।
दुल्हन बोली- मुहूर्त खराब किए
दुल्हन अर्चिता ने बताया- शादी के दिन लाइट-पानी रोक देना ठीक नहीं है। जबकि हमारी कोई गलती नहीं है। हम हाउस अरेस्ट हो रखे हैं। न पानी आ रहा है न बिजली। 9 और 10 के फंक्शन तो आराम से निपट गए। आज मुख्य इवेंट होना था। कोई वाशरूम नहीं जा पाया न ही कोई अब तक नहाया है। गणेश पूजा 10 बजे होनी थी, नहीं हो पाई। वहीं बंदोली 12 बजे और फेरे शाम 7 बजे, वरमाला 8 से 9 बजे के बीच होनी थी। अब सभी प्रोग्राम कैंसिल करने पड़े हैं। सिर्फ बंदोली निकाल कर अब फेरे का कार्यक्रम करवाना पड़ेगा। हमारे सब मुहूर्त खराब कर दिए।
सड़क पर बैठे रहे गेस्ट
दूल्हे अमित कुमार (28) ने बताया- सुबह पिता ने मुझे पूरे मामले की जानकारी दी थी। मैंने मालूम किया तो पता चला कि इनका लीज को लेकर विवाद है। इसी कारण हमारी शादी को निशाना बनाया गया है। जानबूझ कर आज लाइट काट दी गई ताकि विवाद हो। लीज चुकानी पड़ जाए। हमारे गेस्ट सुबह-सुबह आए तो बाहर सड़क पर ही बैठे रहे। दो ढाई घंटे तक प्रयास करने के बावजूद कोई नहीं मिला।
ओनर बोले- झूठा दावा कर लीज पर ली थी होटल
होटल की प्रॉपर्टी जल भागीरथी फाउंडेशन की है। फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी पृथ्वीराज सिंह के प्रतिनिधि ने बताया कि बिजोलाई पैलेस होटल को लीज पर दिया गया था। इसके लिए इक्विटी हॉस्पिटैलिटी के दो पार्टनर विमल सिंह, विजय गिरधर जल भागीरथी फाउंडेशन के पास आए थे। उन्होंने झूठा दावा किया था कि गोल्डन ट्यूलिप होटल चैन उनका है।
5 करोड़ का किराया बाकी
प्रतिनिधि ने बताया- उन्होंने बिजोलाई पैलेस होटल लीज पर लेने की इच्छा जताई। इस पर 1 जुलाई 2018 में होटल लीज पर दिया गया। इसे जल भागीरथी फाउंडेशन के साथ 9 साल 11 माह की लीज पर 31 मई 2028 तक का था। एग्रीमेंट बनने के बाद से ही उन्होंने किराया देना बंद कर दिया। शुरुआत में प्रतिमाह करीब 9 लाख रुपए किराया था जो वर्तमान में 12 लाख रुपए के करीब था। कई बार कॉल और मेल करने के बावजूद भी किराया नहीं चुकाया। इसको लेकर अब होटल लीज पर लेने वालों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाएंगे। होटल में 30 रूम लीज पर दिए गए थे। जिसमें करीब 5 करोड़ किराया बाकी है।