[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला स्तरीय युवा महोत्सव समारोह पूर्वक संपन्न, युवा कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा बनाई पहचान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला स्तरीय युवा महोत्सव समारोह पूर्वक संपन्न, युवा कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा बनाई पहचान

नशे से दूर रहे युवा- कलक्टर

झुंझुनूं : माय भारत नेहरू युवा केंद्र एवं जिला युवा बोर्ड तथा शिक्षा विभाग झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सवका आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा के मुख्य आतिथ्य, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूईया सिंह की अध्यक्षता एवं भाजपा जिला मंत्री महेंद्र चंदवा, बालाजी ग्रुप के चेयरमेन भाजपा नेता कृष्ण कुमार गावड़िया के विशिष्ट आतिथ्य में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने युवाओं से कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके उन्हें सुविधा देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करके युवाओं को स्ववावलंबी बनाना चाहती है तथा उन्हें राज्य की दुर्लभ परंपरागत लुप्त कला, संस्कृति को संवर्धन संरक्षण एवं प्रोत्साहन दे कर सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने तथा राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ धर्म, भाषा, संस्कृति, जीवन जीने की कला, तथा कला जगत एवं नवाचार के उभरते सितारों की खोज करना है ।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि उन्हें नशे से दूर रहना चाहिए। ड्रग्स, भांग, गांजा, शराब, सिगरेट, तंबाकू, बीड़ी जैसी वस्तुओं का सेवन नहीं करके अपने भविष्य के जीवन को उज्जवल रखें। जिला कलेक्टर ने सोशल मीडिया के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर सदुपयोग की जानकारी को ही हासिल करें तथा विकृत चीजों को देखने से बचें।

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री नेता महेंद्र चंदवा ने कहा कि माता-पिता का सम्मान करें, बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करें, देश और समाज के लिए अच्छे नागरिक बने। चंदवा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है, युवाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को सफल बनाएं।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूईया सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया एवं एपीसी कमलेश तेतरवाल ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । तेतरवाल ने कहा कि युवाओं को इन प्रतियोगिता में जोश, जुनून से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन इस मंच पर करना है और इस दौरान सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, एकल लोक नृत्य, एकल गायन, कहानी लेखन, कविता लेखन, भाषण, विज्ञान एवं डिजिटल मेला, हस्तकला, वस्त्र कला, कृषि उत्पाद, दुर्लभ एवं लुप्त कला, मांडना, रावण हत्था, कठपुतली, भपग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि सामूहिक लोक नृत्य में सूरजगढ़ के इशिता शर्मा एंड पार्टी, एकल नृत्य में सूरजगढ़ की इशिका, सामूहिक लोक गायन में अलसीसर की चंद्रिका एंड पार्टी, एकल गायन में झुंझुनूं के राणा शक्ति सिंह तंवर, कविता लेखन में मंडावा की ज्योति, कहानी लेखन में झुंझुनूं की साक्षी, चित्रकला में पिलानी की सुरक्षा, हस्तकला में मंडावा की चंचल कंवर , वस्त्र कला में सूरजगढ़ की पारुल, कृषि उत्पादन में झुंझुनूं की अक्षरा जांगिड़, भाषण प्रतियोगिता में सूरजगढ़ की पूजा शर्मा, विज्ञान एवं डिजिटल मेले में झुंझुनूं की दिव्या जांगिड़ प्रथम स्थान पर रहे।

समापन समारोह में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनसूईया सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मनोज ढाका, भाजपा जिला मंत्री महेंद्र चंदवा के आतिथ्य में अतिथियों द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को कला रत्न प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनोज कुमार ढाका ,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रवींद्र कृष्णिया, प्रमोद आबूसरिया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिलानी डॉ. मनीष चाहर,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव, संजय झाझडिया,डॉ.नवीन ढाका, डॉ.राजबाला ढाका, सी.ओ. स्काउट महेश कालावत, सी. ओ. गाइड सुभीता महला,युवा पुरस्कार विजेता विजय हिंद जालिमपुरिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी खेल रामेश्वरी धायल, शारीरिक शिक्षक रणवीर सिंह सहित अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, निर्णायक गण आदि उपस्थित रहे। डॉ.राजबाला ढाका, कर्मवीर पूनिया, मुकेश लंबा, बलबीर हुड्डा का आयोजन में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन स्काउट सचिव धर्मपाल सिंह ने किया ।

Related Articles