नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले की विभिन्न कॉलेजों की 474 छात्राओं को काली बाई और देवनारायण निशुल्क स्कूटी योजना के तहत स्कूटी वितरण की जाएगी। इस योजना के तहत स्कूटी वितरण की तैयारियां एसएनकेपी कॉलेज में चल रही हैं।
एसएनकेपी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार, वर्ष 2023-24 के सत्र में जिले की 474 बालिकाओं को नियमित रूप से अध्ययनरत होने पर स्कूटी दी जाएगी। स्कूटी वितरण का कार्य वर्गवार किया जाएगा।
स्कूटी नोडल अधिकारी प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत 51 छात्राओं को, समाज कल्याण विभाग के तहत 53 अनुसूचित जनजाति की, 75 अल्पसंख्यक विभाग की 19 और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की 46 छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी। वहीं, देवनारायण मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत 230 छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।
जिला स्तर पर 12 दिसंबर को एसएनकेपी कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर द्वारा 11 छात्राओं को स्कूटी वितरण किया जाएगा।