जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राज्य सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष में झुंझुनूं में 12 से 17 दिसंबर तक अलग अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि 12 दिसंबर को सुबह 8 बजे जिला मुख्यालय पर रन फॉर विकसित राजस्थान (रविराज) व 11 बजे युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव का आयोजन होगा।
रविराज सर्किट हाउस से शुरू होकर शहीद कर्नल जे.पी. जानू. राउमावि होते हुए स्काउट्स मैदान तक पहुंचेगी। इसके बाद सूचना केंद्र सभागार में युवा एवं रोजगार उत्सव का आयोजन होगा, जहां नवचयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
युवा एवं रोजगार उत्सव के प्रभारी अधिकारी एवं सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों के नवचयनित कार्मिकों से संवाद कर सकते हैं। झुंझुनूं मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राकेश साबू ने बताया कि कार्यक्रम में झुंझुनूं मेडिकल कॉलेज में नव चयनित 43 फैकल्टीज को भी नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
13 दिसंबर को सूचना केंद्र में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ सुबह 10 बजे जिले प्रभारी मंत्री एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा किया जाएगा। इस दौरान जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा।
इस दौरान जिले में हुए विकास कार्यों के संबंध में प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी एवं स्टॉल्स भी लगाई जाएगी।
सुबह 11 बजे सूचना केंद्र सभागार में ही किसान सम्मेलन का भी आयोजन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की द्वितीय किश्त जारी करने, किसानों को फव्वारा संयंत्रों की स्थापना के लिए अनुदान राशि का हस्तांतरण, फार्म पौंड, पाइप लाइन, तारबंदी, वर्मी कम्पोस्ट, कृषकों को कृषि यंत्रों एवं जैविक खाद के लिए अनुदान, सौर ऊर्जा पंपों की स्वीकृतियां, गोदाम निर्माण, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, पशुपालकों के लिए 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण, डेयरी बूथ का आवंटन आदि कार्य किए जाएंगे। 14 दिसंबर को महिला सम्मेलन का आयोजन होगा।
इस दौरान लखपति दीदी का सम्मान, स्वयं सहायता समूहों को राशि का हस्तांतरण, राज सखी पोर्टल का शुभारंभ, नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत अनुदान आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध के लिए मुख्यमंत्री अमृत आहार की शुरुआत, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत राशि का हस्तांतरण, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम किश्त का हस्तांतरण, बालिकाओं को स्कूटी वितरण आदि कार्य होंगे। जबकि 15 दिसंबर को अंत्योदय सेवा शिविर आयोजित कर दिव्यांगों को स्कूटी वितरण, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ, निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत राशि का हस्तांतरण, मुख्यमंत्री स्व निधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर को ऋण की स्वीकृति, स्वास्थ्य आपके द्वार अभियान सहित विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। इसी दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 17 दिसंबर को ईआरसीपी संशोधित पीकेसी के शिलान्यास प्रथम चरण का सहित प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आयुष्मान मॉडल सीएचसी, वन मित्रों के द्वारा पौधों की देखरेख सहित विभिन्न कार्यक्रमों का राज्य स्तर से शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा।