नीमकाथाना : राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिले में 12 से 15 एवं 17 दिसंबर 2024 तक विभिन्न जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर शरद मेहरा ने सभी कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर सभी संबधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के निर्देश प्रदान किए हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शाख ने बताया कि 12 दिसंबर 2024 गुरुवार को सुबह 8.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से जिला स्टेडियम नीमकाथाना तक रन फॉर विकसित राजस्थान मैराथॉन का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सुबह 10.30 बजे एसएनकेपी महाविद्यालय नीमकाथाना में जिला कलेक्टर शरद मेहरा जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एसएनकेपी महाविद्यालय में ही युवा सम्मेलन, रोजगार उत्सव का आयोजन होगा।