[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में साइबर पुलिस थाने को मिली मंजूरी:महिला पुलिस थाने के लिए जमीन हुई अलॉट, अलग से बैठेंगे​​​​​​​ डीएसपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में साइबर पुलिस थाने को मिली मंजूरी:महिला पुलिस थाने के लिए जमीन हुई अलॉट, अलग से बैठेंगे​​​​​​​ डीएसपी

नीमकाथाना में साइबर पुलिस थाने को मिली मंजूरी:महिला पुलिस थाने के लिए जमीन हुई अलॉट, अलग से बैठेंगे​​​​​​​ डीएसपी

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले में महिला पुलिस थाने के बाद अब साइबर पुलिस थाना भी स्वीकृत हो गया है। साथ ही अलग से इसका डीएसपी भी बैठेगा। इससे जिले में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए तेजी से जांच होगी और कार्रवाई हो पाएगी। आदेशानुसार नवसृजित जिले नीमकाथाना, कोटपुतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, ब्यावर जिलों सहित 10 में साइबर थाने के लिए डीएसपी पदों का आवंटन किया गया है।

महिला थाने के लिए जमीन मिली

अगस्त में नीमकाथाना सहित 12 जगह महिला पुलिस थानों की स्वीकृति मिली थी। जिला मुख्यालय पर भूदोली रोड पर सदर पुलिस थाने के सामने एएसपी आवास के पीछे महिला थाने के लिए जमीन अलॉट हो चुकी है। पुलिस ने जमीन का कब्जा भी ले लिया है। अब पुलिस थाना खोलने की स्वीकृति का इंतजार है।

साइबर पुलिस थाना शुरू होने के बाद साईबर अपराधों की जांच में तेजी आएगी और अपराधियों की धरपकड़ हो पाएगी। साइबर क्राइम की जांच और कार्रवाई के लिए अलग से डीएसपी बैठेगा, जिसकी अलग टीम होगी। फिलहाल एसपी आफिस में एक टीम साइबर अपराध देख रही है। इसी तरह महिला पुलिस थाना खुल जाने से महिला अपराधों में कमी आएगी। महिला पुलिस थाना अलग से महिलाओं पर अपराधों की जांच और कार्रवाई करेगा। अभी महिला अपराध रोकने के लिए अलग से व्यवस्था नहीं है।

Related Articles