[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चल रहे राष्ट्रीय व्यापी संगठन पर्व कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चल रहे राष्ट्रीय व्यापी संगठन पर्व कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक आयोजित

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चल रहे राष्ट्रीय व्यापी संगठन पर्व कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चल रहे राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम संगठन पर्व के तहत जिले में चल रहे संगठन पर्व कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय में जिला चुनाव अधिकारी एवम् केशकला बोर्ड के पूर्व चेयरमेन मोहन मोरवाल ने की। इस अवसर पर मोरवाल ने कहा कि संगठन पर्व कार्यक्रम के तहत पार्टी अधिकाधिक लोगो के पास पहुंच रही है। भाजपा ने सांगठनिक ढांचे के तहत बूथ समितियों का गठन किया है एवम् साथ ही पन्ना प्रमुख समिति का भी गठन किया जा रहा है। उन्होने सभी कार्यकर्ताओ का आव्हान किया कि वे इस कार्यक्रम में बढ़ चढ कर भाग लेकर भाजपा की रीति नीति के अनुसार कार्य करते हुऐ इस काम को आगे बढ़ाये उन्होने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी संगठन है और इससे जुड़ना राष्ट्रीयता से जुड़ना है और जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की पहचान विश्व भर में बनी है वह हम सब कार्यकर्ताओ को प्रेरणा देने वाली है। उन्होने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी संगठन के लिए कार्य करने के लिए संकल्पित रहता है। इसी का परिणाम है कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओ का आव्हान करते हुऐ कहा कि इस कार्यक्रम के तहत हम सब ने हमारे शीध्र नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्य किया है और इसके अपेक्षित परिणाम हमको मिल रहे हैं उन्होने बताया कि जिले एवं सभी बूथो पर बूथ समितियों का निर्माण चल रहा है और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन एवम् प्रवास में इस कार्य में धीरे धीरे गति आ रही है और इस कार्य को समयावधि में पूर्ण कर लिया जायेगा। कार्यक्रम में सदस्यता अभियान जिला संयोजक अभिषेक चोटिया, संगठन पर्व मण्डल सहयोगी हरिप्रसाद दायमा, दीनदयाल पारीक, मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Related Articles