राजकीय स्कूल में पुलिस प्रशिक्षण सत्र आयोजित:क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने को लेकर की चर्चा, शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
राजकीय स्कूल में पुलिस प्रशिक्षण सत्र आयोजित:क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने को लेकर की चर्चा, शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

सरदारशहर : सरदारशहर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बोघेरा में चल रहे स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंचे और कैडेट्स को पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इस प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
जिनमें एफआईआर कैसे दर्ज करवाई जाती है, महिला एवं बाल अपराध की रोकथाम, पुलिस के सहयोगी कैसे बने, आमजन और पुलिस के बीच संवाद को कैसे बढ़ावा दिया जाए और कैडेट्स उन्नत राष्ट्र के नागरिक कैसे बने, जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसके अलावा एसएचओ सुथार ने विद्यार्थियों को राजस्थान पुलिस में भर्ती के लिए विभिन्न पदों की योग्यताओं और भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। जिससे विद्यार्थियों को अपने करियर के विकल्पों के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर कांस्टेबल दीपिका ने महिला अपराधों की रोकथाम पर छात्राओं से संवाद किया और सौम्यता से उन्हें पुलिस कार्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान, थाने के भ्रमण के लिए सभी विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया,ताकि वे पुलिस की कार्यप्रणाली को और गहरे से समझ सकें। स्कूल के प्रधानाचार्य आशाराम पांडे ने थानाधिकारी रायसिंह और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। एसपीसी प्रभारी व्याख्याता गोविंद कृष्ण स्वामी और लाइब्रेरियन दिनेश सिंह ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
इस मौके पर कांस्टेबल अनिल कुमार, कुंदन मल, हरेंद्र पाल, व्याख्याता राजेश सहू, नरेश सैनी, विनोद कुमार, वरिष्ठ अध्यापक जगदीश प्रसाद, गोपालराम जांगिड़ (जिला मंत्री, शिक्षक संघ राष्ट्रीय), तथा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण सत्र ने विद्यार्थियों के मन में पुलिस और समाज के प्रति जिम्मेदारी और समझ को बढ़ावा दिया।