परिवार सो रहा था, घर में घुसे चोर:1.50 लाख कैश व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर भागे, सुबह देखा तो टूटे हुए ताले मिले
परिवार सो रहा था, घर में घुसे चोर:1.50 लाख कैश व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर भागे, सुबह देखा तो टूटे हुए ताले मिले

सीकर : मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व कैश चोरी करने का मामला सामने आया है।परिवार घर में सोता रह गया और चोर चोरी कर भाग गए। घटना सीकर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र की है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में बिरजू सिंह (30) निवासी बंजारा बस्ती लक्ष्मणगढ़ (सीकर) ने बताया कि वह और परिवार के लोग रात को करीब 10 बजे घर में खाना सोकर सो गए थे। जिसके बाद देर रात को उनके घर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर रखी पेटी में चोरी कर ले गए। पेटी में चार तोले सोने के आभूषण, 1700 ग्राम चांदी के आभूषण और डेढ़ लाख रुपए कैश था।
जब परिवार के लोग जागे तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था और चोरी हो चुकी थी। चोरों ने चोरी करने की भनक तक नहीं लगने दी। घटना के बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई महेश कुमार कर रहे हैं।