अलवर : पाइपलाइन तोड़ने की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पक्ष के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि वीडियो बनाने से नाराज होकर पुलिस ने पूछताछ करने के दौरान महिलाओं और पुरुषों पर लाठियां चलाई। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान आरोपी पक्ष अभद्र व्यवहार करने लगा था। मारपीट जैसी कोई चीज नहीं है।
मामला अलवर के राजगढ़ के पास बीलेटा गांव का 8 दिसंबर का है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस बोली- मारपीट जैसी कोई बात नहीं
राजगढ़ थाना प्रभारी रामजीलाल ने बताया कि 8 दिसंबर को वाजिद निवासी बीलेटा गांव ने खेत में पाइपलाइन टूटने का परिवाद दिया था। वाजिद ने परिवाद ने पड़ोस के महबूब पर शक जताया था। इसके बाद दोपहर को पुलिस इसी मामले की जांच में बीलेटा गांव पहुंची थी। इस दौरान महबूब के परिजन हाइपर हो गए और पुलिस से अभद्रता की। पुलिस ने इसके बावजूद उन्हें डांट कर समझाया था। मारपीट जैसी कोई बात नहीं है।
आरोपी परिवार बोला- भाई और भतीजी को पीटा
महबूब ने आरोप लगाया- 8 दिसंबर को पुलिस ने घर आकर भाई और भतीजी को बुरी तरह पीटा था। पड़ोसी वाजिद की रिपोर्ट पर पाइप लाइन का मौका देखने आई थी। हमने पुलिस का सहयोग भी किया। लेकिन, हमारे परिवार के लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो पुलिस ने पहले छीना-झपटी की। इसके बाद भाई पर लाठियां बरसा दी।
जैसे-तैसे करके एक छोटा सा वीडियो बन गया। उस दिन तो पुलिस चली गई। हमारे दो-तीन जनों को उठा ले गई। अगले दिन 9 दिसंबर की शाम काे मैं अलवर पुलिस एसपी को शिकायत करने बाइक से निकला। लेकिन, रास्ते में ही पुलिस ने मेरा पीछा कर लिया। बाइक पर मेरे साथ भतीजी भी थी। पुलिस के रोकने मैं खेतों से होता हुआ भाग गया। लेकिन भतीजी को पुलिस वहां भी पीटा। यह सब गांव के लोगों ने देखा भी है।
वाजिद पर लूट व मारपीट का आराेप
महबूब ने आरोप लगाया- बीलेटा निवासी वाजिद 15 दिन पहले ही गांव के पास प्याज बेच कर आ रहे गांव के युवक सद्दाम से लूट और मारपीट का आरोपी है। जिसने सद्दाम को गांव के पास रोककर पीटा और उसकी प्याज की रकम छीन ली थी। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज है। उस मारपीट और लूट की घटना के समय वह भी उसी रास्ते से निकला था। लेकिन मौके पर रुका नहीं।
वाजिद को लगा कि महबूब लूट के मामले में उसके खिलाफ गवाही दे सकता है। जिसके कारण वाजिद ने दबाव बनाने के लिए खुद ने ही घर के खेत से निकल रहे पाइप को काटा और मुकदमा दर्ज करा दिया। अब पुलिस लूट के आरोपी की मदद करने में लगी है। उसकी रिपोर्ट पर परिवार को पीटा है। इस मामले में अलवर एसपी को भी अवगत कराया गया था।