खेतड़ी नगर : केसीसी के सुभाष मार्केट स्थित अयप्पा मंदिर में रविवार दोपहर सवा एक बजे आदि शंकर अंतर्राष्ट्रीय फाउंडेशन के तत्वाधान में गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता करने व बच्चों को फ्रि शिक्षा दिलावाने को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीके ज्योतिष ने की। सीके ज्योतिष ने बताया कि आदि शंकर अंतर्राष्ट्रीय फाउंडेशन का मुख्य उदेश्य समाज के जरूरतमंद वर्गो की सहायता करना, निम्न स्तर के लोगों के उठाना, शिक्षित करना आदि है। विमल शर्मा ने बताया कि मानव जीवन का परम उद्देश्य निस्वार्थ रूप से मानव सेवा करना होना चाहिए यही उदेश्य आदि शंकर अंतर्राष्ट्रीय फाउंडेशन का है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के संगठन एक सुखी समाज, एक सशक्त राष्ट्र और शांतिपूर्ण ब्रह्मांड का निर्माण के लिए तत्पर है। डा. ऋषभ चौधरी ने कहा कि हम सब को मिल कर जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए साथ ही जो बच्चें स्कूल जाने में असमर्थ है उनकों संगठन द्वारा फ्रि शिक्षा दिलवाने के लिए चिन्हित करें। इस मौके पर विनय त्यागी, रमेश कुमार, वीरेंद्रसिंह शेखावत, शिव वर्मा, अरूण कुमार शर्मा, किशोर कुमार आदि ने भी संबोधित किया।