जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : भाजपा नगर मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत का 43 वा जन्मदिवस भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा की अगुवाई में नंदी शाला, गौशाला में हरी सब्जी, रसीले फल, गुड सहित मीठा दलिया की सवामणी का भोग लगाकर सेवा कार्य के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि गौ वंश सेवा के बाद नंदी शाला में केक काट, मिठाई बांटकर प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत के लंबे जीवन व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई । इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा ने कहा कि गहलोत पिछले 10 माह से जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलनसार रह कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान दे रहे हैं ।गत विधानसभा उप चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से विजय दिलाने में उनकी युक्ति व कड़ी मेहनत रही है।इस अवसर पर भाजपा नेता मुरारी सैनी, भाजपा जिला मंत्री महेंद्र चंदवा, प्रकाश सुरोलिया डब्लू, पार्षद विजय सैनी,अनिल जांगिड़, डा भावना शर्मा, दिलीप हंसासरिया, रामनिवास सैनी, कृष्ण कुमार पुरोहित, प्रमोद टिबड़ा सहित भाजपा नगर मंडल कार्यकर्ता मौजूद रहे ।