नीमकाथाना में कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग:2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, लाखों रुपए का नुकसान
नीमकाथाना में कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग:2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, लाखों रुपए का नुकसान

नीमकाथाना : नीमकाथाना शहर के रामलीला मैदान स्थित गोविंद टावर में स्थित राधिका वियर कपड़े की शोरूम में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। घटना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए और फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस और दमकल कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाया, हालांकि शोरूम के अंदर का सामान पूरी तरह से जल गया।
राधिका वियर शोरूम गोविंद टावर की दूसरी मंजिल पर स्थित था। आग बुझाने में काफी समय और मेहनत लगी, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।