फतेहपुर : फतेहपुर-सीकर नेशनल हाईवे पर स्थित अलखपुरा छिछास ग्राम बस स्टैंड के पास शनिवार रात 8:30 बजे एक ट्रक और डीजे में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि डीजे के परखच्चे उड़ गए और हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
जानकारी के अनुसार ट्रक सीकर से फतेहपुर की ओर जा रहा था, जबकि डीजे फतेहपुर से सीकर की ओर बढ़ रहा था। छिछास बस स्टैंड के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची।
हादसे में डीजे सवार बगड़ी निवासी विजयपाल थालौड़ (पुत्र रिछपाल) और राकेश कुमार (पुत्र बीरबल) घायल हो गए। दोनों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
दुर्घटना के कारण हाईवे पर दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त ट्रक और डीजे को सड़क से हटाया, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका।