नीमकाथाना : 16 दिसंबर को युवा कांग्रेस की और से सीएम आवास का घेराव किया जाएगा। नीमकाथाना में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक आज हुई और घेराव करने के लिए रणनीति बनाई। जयपुर में ये घेराव राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु के नेतृत्व में किया जाएगा।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा ने बताया कि घेराव को लेकर रणनीति तैयार की गई और बेरोजगारी के खिलाफ और रोजगार दो, नशा नहीं अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल करने का आह्वान किया गया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई ताकि कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी व महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार सहित कई मांगों को लेकर सीएम आवास पर प्रदर्शन किया जाएगा।
यह रहे मौजूद
इस दौरान संभाग प्रभारी चांद बत्रा, जिला प्रभारी चंद्रकला नागौरी, जिला प्रवक्ता श्रीराम गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष विक्रम गुर्जर, महासचिव कमलेश लाका, राजू रामनगर, विधानसभा अध्यक्ष सूरज बिवाल, अभिलाष मीणा, कृष्ण, सुनील पूनिया मौजूद रहे।