जयपुर में कच्ची-बस्ती, गंदगी और अधूरे निर्माण पर डाला पर्दा:राइजिंग राजस्थान समिट में निवेशकों से हकीकत छुपा रहा नगर निगम
जयपुर में कच्ची-बस्ती, गंदगी और अधूरे निर्माण पर डाला पर्दा:राइजिंग राजस्थान समिट में निवेशकों से हकीकत छुपा रहा नगर निगम

जयपुर : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में होगा। इसमें शामिल होने के लिए दुनिया भर के निवेशक आ रहे हैं। जयपुर को स्वच्छ और सुंदर दिखाने के लिए सरकार व प्रशासन पूरी तरह एक्टिव है। बदहाली को छुपाने के लिए पर्दा लगाया जा रहा है, ताकि दुनियाभर से आने वाले मेहमानों को जयपुर की गंदगी, कच्ची बस्तियां और निर्माणाधीन प्रोजेक्ट न दिखें।
दरअसल, राइजिंग राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसकी तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री खुद अब तक जयपुर शहर का तीन बार निरीक्षण कर चुके हैं। उन्हें अपने दौरे में गंदगी और अव्यवस्थाएं नजर आईं। उन्होंने इसे सुधारने की निर्देश दिए गए। अब नगर निगम प्रशासन की ओर से आनन-फानन में उन जगहों पर पर्दा डाला जा रहा है।

सफेद और हरे रंग के कपड़े लगाए गए
सोमवार से राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आगाज होगा। निवेशक और पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। होटल भी लगभग फुल होने लगे हैं। जिस रूट से सबसे ज्यादा निवेशक एंट्री करेंगे, उन चार जोन मालवीय नगर, जगतपुरा, सांगानेर और मानसरोवर के सबसे बदतर हालात हैं।
सड़क के दोनों ओर कचरे के ढेर लगे हैं। ओपन डिपो भी खत्म नहीं किए। ये कचरे से भरे पड़े हैं। जयपुर नगर निगम ग्रेटर के जितने भी आरओबी और फ्लाईओवर ब्रिज हैं, उनके नीचे गंदगी फैली है। इन्हें ढकने के लिए निगम ने सफेद और हरे रंग के पर्दे लगा दिए हैं, ताकि शहर की गंदी छवि निवेशकों से छुपाई जा सके।

शहर की बदहाल सूरत छुपाई
आमेर से लेकर सीतापुरा तक काफी ऐसे क्षेत्र हैं, जहां नगर निगम प्रशासन आखिरी वक्त पर पर्दा लगाकर शहर की बदहाली को छुपा रहा है। जनपथ से लेकर सिविल लाइंस, अजमेर रोड पुलिया, सरदार पटेल मार्ग, जेएलएन मार्ग, आमेर रोड, गौरव टावर पुलिया नीचे मयूर पार्क, जगतपुरा फ्लाईओवर के आगे, गोनेर रोड इंदिरा गांधी नगर के सामने समेत 50 से ज्यादा जगहों को सफेद पर्दे से ढका जा रहा है।

टूटे मकानों को भी छुपाया
डीएलबी मुख्यालय जहां यूडीएच सेक्रेटरी बैठते हैं। वहां भी गंदगी को ढकने के लिए पर्दे लगाए हैं। इस तरह सी-स्कीम और अन्य जगह पर भी पर्दे लगाए गए हैं। बालाजी मोड़, जगतपुरा रोड के बायीं तरफ टूटे मकानों को छुपाने के लिए बल्लियां लगाकर पर्दे से ढक दिया गया है। दुर्गापुरा एलिवेटेड रोड के नीचे कचरे को भी बल्लियां लगाकर ढक दिया गया है। जबकि जनपथ पर अमरूदों के बाग की गंदगी न दिखे, इस बात को ध्यान में रखते हुए भी सफेद पर्दे लगाए गए हैं।

30 से ज्यादा उद्योगपति शामिल होंगे दुनिया भर में बिजनेस करने वाले 30 से ज्यादा उद्योगपति समिट में आएंगे। इन बिजनेसमैन का भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है। ये सभी बड़े उद्योगपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे। सभी उद्योगपति की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से निवेश पर बात होगी। वहीं, सुरक्षा में 11 आईपीएस अफसरों सहित 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
