नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी गिरतार
नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी गिरतार
नीमकाथाना : जिले के ग्रामीण इलाके में चार दिन पहले नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरतार किया है। नाबालिग को पुलिस पहले ही दस्तयाब कर चुकी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।थाना अधिकारी मुकेश कुमार सेपट ने बताया कि तीन दिसंबर को नाबालिग के पिता ने मामला दर्ज करवाया था। इसमें राहुल कुमावत, रामावतार कुमावत, राकेश कुमावत पर पुत्री का अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था। आरोपियों की गिरतारी के लिए टीम गठित की गई। पुलिस ने नाबालिग को.दस्तयाब कर लिया था। बरामद बालिका ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उससे दुष्कर्म भी किया था। इस पर नाबालिग का मेडिकल कराया गया । पुलिस ने इस मामले में आरोपी कुमावतों का मोहल्ला तन राडावास निवासी राहुल कुमावत को गिरतार कर लिया।