शव लेकर धरने पर बैठे परिजन:दाह संस्कार के लिए श्मशान लेकर जा रहे थे, रास्ते में तारबंदी मिली; समझाइश के बाद सुलझा विवाद
शव लेकर धरने पर बैठे परिजन:दाह संस्कार के लिए श्मशान लेकर जा रहे थे, रास्ते में तारबंदी मिली; समझाइश के बाद सुलझा विवाद
दौसा : दौसा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अचलपुरा ग्राम पंचायत के झरना गांव में रास्ता नहीं मिलने पर ग्रामीण शव लेकर धरने पर बैठ गए।
सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की। इसके करीब 2 घंटे बाद लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान लेकर पहुंचे।
दरअसल, झरना गांव निवासी महिला नहनी देवी का शनिवार को निधन हो गया। परिजन शव को अंतिम संस्कार करने के लिए लेकर जाने लगे तो रास्ता बंद मिला। इससे परिजन शव लेकर धरने पर बैठ गए। यहां श्मशान तक जाने के सभी रास्तों की खातेदारों ने तारबंदी की हुई है, जिसके चलते रास्ता पूरी तरह बंद मिला।
सूचना पर सिकन्दरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची व ग्रामीणों से समझाइश की तो करीब दो घंटे बाद ग्रामीण शव के अंतिम संस्कार के लिए सहमत हुए।
ग्रामीणों की मांग है कि श्मशान जाने के लिए राजस्व रिकॉर्ड में कोई रास्ता दर्ज नहीं है। इसके कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा। उन्होंने बताया कि श्मशान के चारों तरफ निजी खातेदारी भूमि होने के कारण फसल के दिनों में श्मशान तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जिले में इससे पूर्व भी कई गांवों में रास्ते के विवाद सामने आ चुके हैं।