युवक ने जहर खाकर किया सुसाइड:पेंटिंग का काम करता था,पुलिस जुटी जांच में
युवक ने जहर खाकर किया सुसाइड:पेंटिंग का काम करता था,पुलिस जुटी जांच में
सीकर : सीकर के लोसल क्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत हो गई। युवक के शव का सीकर के एसके हॉस्पिटल में लाया गया है। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम जगदीश (37) पुत्र हरदेवाराम है। जो पेंटर का काम करता था। आज सुबह घरवालों को उसके जहर खाने का पता चला। इसके बाद उसके साथी और घरवाले इलाज के लिए सीकर लेकर आए। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक आज सुबह काम के लिए जाने वाला था। लेकिन इससे पहले ही उसने जहर खा लिया था। मृतक युवक के 2 बच्चे हैं। लोसल पुलिस मामले की जांच कर रही है।