[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

योग गुरु रामदेव बोले- धर्म का डंका बजता रहे:कहा- राजस्थान आकर अच्छा लगता है, शादी समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे सीकर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

योग गुरु रामदेव बोले- धर्म का डंका बजता रहे:कहा- राजस्थान आकर अच्छा लगता है, शादी समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे सीकर

योग गुरु रामदेव बोले- धर्म का डंका बजता रहे:कहा- राजस्थान आकर अच्छा लगता है, शादी समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे सीकर

सीकर : योग गुरु बाबा रामदेव आज एक दिवसीय सीकर संभाग के दौरे पर रहे। सीकर की तारपुरा हवाई पट्टी बाबा रामदेव का सांसद सुमेधानंद सरस्वती, संतों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

रामदेव तारापुरा हवाई पट्टी से सड़क मार्ग से मुकुंदगढ़ में स्थित कुम्भनाथ की बगीची पहुंचे। जहां अगवानी करते हुए अघोरी शैलेन्द्र नाथ महाराज ने योग गुरु रामदेव का स्वागत किया। इस दौरान बाबा रामदेव ने संबोधित करते हुए कहा- राजस्थान में आज तीन जगह कार्यक्रम हैं। उन्हें कुम्भनाथ की पवित्र बगीची में आकर ऊर्जा मिली है। यह बगीची गौ सेवा की जगह है जहां जाकर बहुत अच्छा लगता है। रामदेव ने कहा- महाराज शैलेंद्रनाथजी से मिलकर उनके आदेश की पालना करेंगे।

मुकुंदगढ़ में संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा- धर्म का डंका हमेशा बजता रहना चाहिए और सनातन की जय हो। रामदेव मुकुंदगढ़ से रवाना होकर खंडेला में एक निजी शादी समारोह में गए। वहीं इससे पहले रामदेव पिपराली स्थित वैदिक आश्रम में भी रुके जहां सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने रामदेव का स्वागत किया।

Related Articles