13 दिसंबर को नीमकाथाना अभिभाषक संघ के चुनाव:अध्यक्ष पद के लिए दो जनों के बीच मुकाबला, 264 अधिवक्ता डालेंगे वोट
13 दिसंबर को नीमकाथाना अभिभाषक संघ के चुनाव:अध्यक्ष पद के लिए दो जनों के बीच मुकाबला, 264 अधिवक्ता डालेंगे वोट

नीमकाथाना : नीमकाथाना अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव 13 दिसंबर को होंगे। कोर्ट कैंपस में शुक्रवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, सामाजिक सचिव, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालय सचिव के पदों के लिए नामांकन दाखिल किए गए। इस बार कुल 264 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 43 अधिक हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी रामावतार लांबा ने बताया कि मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस चुनाव में सात प्रमुख पदों के लिए कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं।
नामांकन दाखिल करने के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कुमार अग्रवाल, हर्ष कुमार सैनी, और चुनाव समिति के सदस्य नवीन कुमार यादव, राजू सैनी, तथा राधेश्याम कनवा मौजूद रहे। पुस्तकालय सचिव पद के लिए केवल राजेंद्र कुमार लुणीवाल और सामाजिक सचिव पद के लिए शारुख खान ने नामांकन दाखिल किया है।
जानिए, किस पद के लिए कौन मैदान में-
अध्यक्ष पद
- रामसिंह गुर्जर
- सत्यनारायण यादव
उपाध्यक्ष पद
- मानसिंह बिजारणियां
- निशन कुमार
- श्रीराम खलवा
- विनोद मीणा
महासचिव पद
- राजेंद्र कुमार गोठवाल
- विजेंद्र सिंह शेखावत
संयुक्त सचिव पद
- हरीसिंह सैनी
- नीरसिंह मीणा
- पुष्पेंद्र मीणा
कोषाध्यक्ष पद
- राजेंद्र सिंह चौधरी
- सुनील नटवाडिया