चिड़ावा में सर्दियों के मौसम में पानी की समस्या:एसडीएम से मिले वार्ड 12 और 13 के लोग, पंप हाउस की टंकी से जुड़वाने की मांग
चिड़ावा में सर्दियों के मौसम में पानी की समस्या:एसडीएम से मिले वार्ड 12 और 13 के लोग, पंप हाउस की टंकी से जुड़वाने की मांग

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के खेतड़ी रोड पावर हाउस के सामने स्थित ट्यूबवेल को वार्ड 13 स्थित पंप हाउस की टंकी से जुड़वाने की मांग को लेकर आज वार्ड 12 निवासी कार्यवाहक एसडीएम कमलदीप पूनिया से मिले।
वार्डवासियों ने बताया-शहरी जल योजना चिड़ावा के तहत आदर्श कॉलोनी पंप हाउस पर पेयजल सप्लाई दुरुस्त करवाने के लिए खेतड़ी रोड पर स्थित नलकूप से पाइपलाइन बिछाने का कार्य करवाया जा रहा है। इस कार्य में नलकूप के पास स्थित लोगों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। जिसके लिए वार्ड वासियों ने मौके पर पुलिस प्रशासन उपलब्ध करवाने की मांग रखी, ताकि कार्य में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो।
एसडीएम ने वार्डवासियों की समस्या सुनी और समाधान के लिए थानाधिकारी चिड़ावा को पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में लिखा कि जलदाय विभाग द्वारा करवाए जा रहे पाइपलाइन डलवाने के काम के दौरान जलदाय विभाग की मांग पर पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाया जाए।
इधर जलदाय विभाग की जेईएन निशा से भी वार्ड वासियों ने मुलाकात की और समस्या के समाधान की मांग की। जिस पर निशा ने आश्वाशन दिया कि सोमवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पाइपलाइन डलवाने का कार्य करवाया जाएगा। इसके बाद वार्डवासी घरों को रवाना हुए।