रींगस में बालिकाओं को बांटी 151 साइकिल : 5 किलोमीटर दूर से आने वाले बच्चों को मिलेगी सुविधा
रींगस में बालिकाओं को बांटी 151 साइकिल : 5 किलोमीटर दूर से आने वाले बच्चों को मिलेगी सुविधा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : सीकर के रींगस कस्बे में अस्पताल चौराहे पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में शुक्रवार को समारोह आयोजित करके कक्षा 9 में अध्यनरत 151 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी कालीदास स्वामी द्वारा की गई | स्कूल प्रधानाचार्य निर्मल मान और उप प्रधानाचार्य डॉ. राशि अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार की योजना के तहत सत्र 2022-23, सत्र 2023-24 व सत्र 2024-25 की कक्षा 9 की कुल 151 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। साइकिल मिलने पर पांच किलोमीटर दूर से आने वाली छात्राओं ने बताया कि राज्य सरकार की इस पहल और योजना से हमे आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। अब ना तो पैदल चलना पड़ेगा, ना ही वाहनों के इंतजार में समय खराब करना पड़ेगा।
इससे पहले नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बोदूराम कुमावत ने शिक्षा के महत्व पर जानकारी देकर बालिका शिक्षा के लिए सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर बलबीर सिंह सामोता, प्रकाश चंद सैनी, मनोहर लाल गुर्जर, पिंकी नेनीवाल, सुनीता, सुलोचना मीणा, सुधीर, अमित जाटावत सहित छात्रा विद्यार्थी, अभिभावक एवं क्षेत्र के अनेकों प्रबुद्धजन उपस्थित थे।