सीकर में ATM बदलकर अकाउंट से 2.26 लाख रुपए निकाले:15 दिन में 22 ट्रांजेक्शन किए, कार्ड संभाला तो वारदात का पता चला
सीकर में ATM बदलकर अकाउंट से 2.26 लाख रुपए निकाले:15 दिन में 22 ट्रांजेक्शन किए, कार्ड संभाला तो वारदात का पता चला

सीकर : सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने एटीएम कार्ड बदलकर 2 लाख से ज्यादा रुपए निकाल लिए। लक्ष्मणगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के निवासी रामलाल ने लक्ष्मणगढ़ थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 20 नवंबर को दोपहर 2 बजे के करीब वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लक्ष्मणगढ़ के निकट बड़ी चौपड़ के पास स्थित एटीएम बूथ पर पैसे निकलवाने के लिए गए थे।
इसी दौरान वहां पीछे खड़े किसी शख्स ने पासवर्ड देखकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। आरोपी द्वारा 4 दिसंबर तक 22 बार एटीएम का यूज करके 2 लाख 26 हजार 210 रुपए निकाल लिए गए। इसका कोई भी मैसेज रामलाल के पास नहीं आया।
4 दिसंबर को जब उन्होंने पैसे निकालने के लिए अपना एटीएम कार्ड संभाला तो उन्हें अपना एटीएम कार्ड बदला हुआ मिला। फिलहाल अब लक्ष्मणगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।