खेतड़ी पालिका से ज्योतिबा नगर हटाने की मांग:ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा-8 किलोमीटर की पड़ेगी दूरी
खेतड़ी पालिका से ज्योतिबा नगर हटाने की मांग:ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा-8 किलोमीटर की पड़ेगी दूरी

खेतड़ी : खेतड़ी के नानूवाली बावड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने नगर पालिका परिसीमन में राजस्व गांव ज्योतिबा नगर को हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को पंचायत समिति में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बैठक में एसडीएम को ज्ञापन देकर नानूवाली बावड़ी पंचायत में रखने की मांग की है। एसडीएम बंशीधर योगी को दिए ज्ञापन में बताया-नानूवाली बावड़ी पंचायत के गांव ज्योतिबा नगर के वार्ड एक से दस के संपूर्ण भाग को खेतड़ी नगरपालिका के परिसीमन में शामिल कर दिया।
ग्राम पंचायत नानूवाली बावड़ी में कुल 17 वार्ड है। जिसमे दस वार्डों को नगरपालिका में शामिल कर देने से पंचायत में केवल सात वार्ड ही बचे हैं, जिससे पंचायत का अस्तित्व खतरे में आ सकता है। पंचायत के जिस भाग को नगरपालिका में शामिल किया जा रहा है। वह खेतड़ी नगरपालिका से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में उस भाग को नगरपालिका में शामिल करने से वह क्षेत्र विकास में पिछड़ जाएगा तथा विकास कार्य समय पर नहीं होने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नानूवाली बावड़ी पंचायत का मुख्यालय नजदीक होने के कारण राजस्व गांव ज्योतिबा नगर के ग्रामीण पंचायत क्षेत्र के अधीन रहना चाहते हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने ज्योतिबा नगर के शामिल किए गए दस वार्डों को नगरपालिका से हटाकर पंचायत क्षेत्र में रखने की मांग की। उन्होंने बताया कि यदि प्रशासन की ओर से मामले में जल्द कोई कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
इस दौरान एसडीएम बंशीधर योगी ने जल्द मामले की जानकारी जुटाकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सरपंच रमेश सैनी, अशोक सैनी, पूर्व पंस सदस्य रूड़ाराम, रामवतार सैनी, धूकलराम, बहादुर मल, ख्यालीराम, राजू, अनिता, मुन्नी देवी, सुशीला, मंजू सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।