69 वां महापरिनिर्वाण दिवस केसीसी प्रशासन के तत्वाधान में अंबेडकर पार्क में मनाया गया
69 वां महापरिनिर्वाण दिवस केसीसी प्रशासन के तत्वाधान में अंबेडकर पार्क में मनाया गया

खेतड़ी नगर : केसीसी के अंबेडकर पार्क में शुक्रवार को केसीसी प्रशासन के तत्वाधान में डा. भीमराव अंबेडकर का 69 वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीड़ी बोहरा, सजू सी सेम, एस गुहा, वीके इंद्रा, ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना, केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, केसीएमएस महामंत्री श्यामलाल सैनी, समाज सेवी हरीराम गुर्जर, विपिन शर्मा मौजूद थे। मुख्य अतिथि जीडी गुप्ता ने डा. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी साथ ही दो मीनट का मौन रख कर डा. भीमराव अंबेडकर को याद किया। विपिन शर्मा ने डा. भीमराव अंबेडकर के जिवनी पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर नागेश राजपुरोहित, विक्रम सिंह, मुन्नालाल जैदिया, एसएस दईया, राजा आशिष, राजकुमार बाडेटिया, नारायण लाल, जय प्रकाश, इंद्र मीणा, राकेश कुमार, एसएन गर्वा, सुरेश कुमार, गोकुलचंद, अजय, आदि कई लोगों ने डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।