जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उजीन सिंह का नाडा बेरी में गुरुवार को विश्व मृदा दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाध्यापक राज कमल जाखड़ ने बताया कि विद्यार्थियों को विश्व मृदा दिवस की महत्ता और वर्ष 2024 की थीम “मिट्टी की देखभाल :- माप निगरानी और प्रबंधन ” पर विस्तार से बताया गया । उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मृदा विज्ञान संघ द्वारा 5 दिसंबर 2002 से पहली बार यह दिवस मनाने की शुरुआत हुई। इसके माध्यम से आम नागरिकों को मिट्टी का महत्व समझाते हुए इसके संरक्षण पर बल दिया गया।
विद्यालय में मिट्टी के बनावट उसके, संरक्षण और उसके अपरदन को रोकने के विभिन्न आयामों को प्रायोगिक कार्य द्वारा विद्यार्थियों के साथ साझा किया गया। इसके साथ ही साथ मृदा संरक्षण के लिए विद्यार्थियों, स्टाफ और ग्राम वासियों को शपथ दिलाई गई। बढ़ता प्रदूषण, कीटनाशकों के बढ़ते प्रयोग और अन्य कई कारणों से मिट्टी की गुणवत्ता गिरती जा रही है। यही कारण है कि लोगों को मिट्टी के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी हो गया है। इस अवसर पर सुनीता देवी, मंजू देवी, सुनीता मीणा, रेखा सैनी, बिंदु शेखावत, सुमन शर्मा विमला देवी ,सुभाष शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ और ग्राम वासी उपस्थित रहे।