जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने गुरुवार को जिले की ग्राम पंचायतों में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत टीटनवाड़ और सींथल ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में हिस्सा लिया। उन्होंने यहां मौजूद सरपंच, पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों के परिवाद सुनकर समीक्षा करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं ग्राम पंचायत सींथल में सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी से चर्चा कर आबादी विस्तार के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी साथ रहे।