लोसल में 2 बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत: एक की मौत दूसरा घायल
मायके गई पत्नी को नागौर से लेने जा रहा था
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
लोसल : सीकर के लोसल में नागौर जिले की सीमा के पास गांव राजपुरा में दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई है। जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने घायल को 108 एम्बुलेंस के जरिए लोसल के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
पुलिस ने बताया- लोसल में नागौर सीमा के नजदीक दो बाइकों की भिड़ंत की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। हादसा राजपुरा में पेट्रोल पंप के पास कुचामन स्टेट हाईवे पर हुआ। दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हुई है। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई।
मृतक की पहचान राजूराम (27) निवासी करकेडी, नागौर के रूप में हुई है। वहीं सुरेंद्र कुमार (25) निवासी शिव गंभीर घायल हो गया। जिसका लोसल के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक राजूराम के परिजनों ने बताया- राजू घर से अपने सुसराल (चावण्डिया) जाने के लिए घर से निकला था। वह अपनी पत्नी को लेने गया था लेकिन रास्ते में एक्सीडेंट हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966553


