कृषि उपज मंडी में कार्यशाला आज, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लिए जाएंगे आवेदन
कृषि उपज मंडी में कार्यशाला आज, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लिए जाएंगे आवेदन
झुंझुनूं : कृषि उपज मण्डी समिति झुंझुनूं कार्यालय में शुक्रवार को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने एवं योजना के अन्तर्गत लाभ लेने के इच्छुक अन्यार्थियों के मौके पर ही आवेदन पत्र लेने हेतु राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड जयपुर की एसपीएमयू टीम द्वारा कार्यशाला रखी गई है। मंडी सचिव प्यारेलाल महला ने बताया कि कार्यशाला में सभी बैंकों के अधिकारी, कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव, जिला रिसोर्स पर्सन, अग्रणी जिला प्रबन्धक इत्यादि उपस्थित रहेगें। उन्होंने अधिक से अधिक व्यक्तियों व व्यापारियों को इस कार्यशाला में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाने की अपील की है।