ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत करने पहुंचे मौलाना तौकीर रजा, बोले- हर जगह मंदिर तलाशना गलत
अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत करने पहुंचे इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि धार्मिक स्थलों की खुदाई के बहाने देश की सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।

अजमेर : इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष और इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा खान ने अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत कर देश में अमन और शांति की दुआ मांगी। उन्होंने दरगाह की चौखट चूमते हुए मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए। इस दौरान उन्होंने मौजूदा समय में धार्मिक स्थलों की खुदाई और मंदिर तलाशने के विवादों को देश की सांप्रदायिक एकता के लिए हानिकारक बताया।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों की खुदाई के बहाने देश के सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग दरगाह शरीफ तक खुदाई के लिए आ रहे हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि गरीब नवाज की करामात से ये विवाद खत्म हो जाएंगे। उन्होंने हाजी अली दरगाह का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर समुद्र मंथन के प्रमाण खोजने हैं तो वहां भी खुदाई की जानी चाहिए।