[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में 38 लाख की ठगी का मामला:गाड़ी दिखाकर पैसे लेकर भागा था आरोपी, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक कर पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में 38 लाख की ठगी का मामला:गाड़ी दिखाकर पैसे लेकर भागा था आरोपी, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक कर पकड़ा

सीकर में 38 लाख की ठगी का मामला:गाड़ी दिखाकर पैसे लेकर भागा था आरोपी, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक कर पकड़ा

सीकर : जिला स्पेशल टीम व उद्योग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फॉर्च्यूनर गाड़ी बेचने के नाम पर 38 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 31 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।

पुलिस में जानकारी देते हुए बताया- 28 नवंबर 2024 को शिकायतकर्ता अंकित (26) निवासी मुकुंदगढ़ (झुन्झनू) ने बताया था कि नवलगढ़ में उसने एमएस कार बाजार के नाम से दुकान कर रखी है। सीकर में पिपराली रोड पर विनायक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर उसके बहनोई हितेश धायल व दीनदयाल के दोस्त शिवा निवासी पिपराली रोड से जानकारी हुई। उनको शिकायतकर्ता ने गाड़ी खरीदने की बात बताई।

शिवा ने उससे कहा कि शोएब व अंसारी सीकर में फाइनेंस का काम करते हैं। शोएब व अंसारी ने स्कॉर्पियो एवं फॉर्च्यूनर गाड़ी का सौदा करवाने के लिए अंकित को नवलगढ़ से सीकर बुला लिया। तीन अन्य आरोपियों ने उसे गाड़ी दिखा दी। शिकायतकर्ता ने उसे गाड़ी के लिए 38 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद आरोपी मौके से पैसे लेकर भाग गए।

जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। इस दौरान पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों की पहचान की और उनके ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दीनदयाल (29) निवासी सीकर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 31 लाख ठगी किया कैश भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल देवीलाल,मनोज और डीएसटी के कांस्टेबल की अहम भूमिका रही।

Related Articles