सिंघाना में सोलर एजेंसीयों का निरीक्षण, राजस्थान बनेगा सोलर एनर्जी का हब
सिंघाना में सोलर एजेंसीयों का निरीक्षण, राजस्थान बनेगा सोलर एनर्जी का हब
सिंघाना : भारत के नंबर 1 UTL डिस्ट्रीब्यूटर जितेंद्र सिंह राठौड़ ने सिंघाना क्षेत्र में रॉकी सोलर एजेंसी का दौरा किया और आसपास के क्षेत्रों में लगे सोलर प्लांट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं से रेनयू तकनीक और सोलर प्लांट्स के उपयोग पर फीडबैक लिया।
जितेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि “प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना” राजस्थान में सौर ऊर्जा क्रांति का एक बड़ा गेमचेंजर साबित होगी। उन्होंने बताया कि यह योजना हर घर में सोलर प्लांट लगाने के सपने को साकार करने की दिशा में अहम कदम है।

सोलर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि उनके द्वारा लगाए गए प्लांट की सब्सिडी समय पर उनके खाते में पहुंच गई। इससे सोलर प्लांट लगाने में उनकी आर्थिक मदद हुई और सरकार के प्रयासों पर उनका विश्वास बढ़ा। डिस्ट्रीब्यूटर राठौड़ ने बताया कि सौर ऊर्जा के बढ़ते उपयोग से राजस्थान न केवल देश में सोलर एनर्जी का बड़ा हब बनकर उभरेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा की आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में भी उदाहरण पेश करेगा। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का नारा, “हर घर सोलर प्लांट” अब हकीकत बनता नजर आ रहा है।
निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान हनुमान प्रसाद, अजमेर विद्युत विभाग से चंदन, कबुल, सुनील, राकेश, सुरेश, सुमित, रविंदर (रॉकी) और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1673159
