[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एक सप्ताह में केसीसी प्रशासन ने बिलों में संसोधन नही किया तो होगा आंदोलन, बिल घोटाले का मामला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एक सप्ताह में केसीसी प्रशासन ने बिलों में संसोधन नही किया तो होगा आंदोलन, बिल घोटाले का मामला

एक कर्मचारी को निलंबधित कर अन्य के खिलाफ कार्यवाही नही करने पर लीजधाराकों में आक्रोश

खेतड़ी नगर : केसीसी प्रशासन द्वारा करीब 250 लीज धारकों के 18 महिने के करीब पचास लाख रूपए बिल घोटाले का मामला रूकने का नाम नही ले रहा, केसीसी प्रशासन द्वारा एक कर्मचारी को निलंबित कर के अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास किया जबकी अन्य के खिलाफ कार्यवाही नही करने व लीज धारकों के बिलों में संसोधन नही करने पर लीजधारकों ने आक्रोश प्रकट करते हुए केसीसी प्रशासन के विरोध प्रदर्शन करने के चेतावनी दी। केसीएमसीडब्लूयू अध्यक्ष रविंद्र फौजी के नेतृत्व में लीजधाराकों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। रविंद्र फौजी ने बताया कि केसीसी प्रशासन ने करीब 250 लीज धारकों के अप्रैल 2023 से नवंबर 2024 तक का बकाया बिल थमा दिया। जबकी अप्रेल 2023 से अक्टुबर 2024 तक के किसी भी पिछे के बिल में बकाया बिल जुड़ कर नही आया। जबकी नियमानुसार अगर लीजधारक बिल जमा नही करवाता तो अगले माह में आने वाले बिल में पिछे का बिल व एरियर जुड़ कर आता है। अठारह माह तक किसी भी लीजधारक के बिल में बकाया जुड़ कर नही आया, साथ ही हर ग्यारह माह में लीजधारका को लीज रिनुअल करवानी होती है, उसके लिए पिछले महिने का जमा बिल साथ लगाया जाता है जिसके पश्चात ही लीज रिनुअल होती है, उक्त लीज धारकों ने 18 माह में एक बार लीज अवश्य रीनूअल करवाई तो उनकी लीज भी बिल जमा होने के बाद ही रिनूअल हुई है, फिर लीजधारकों के 18 महिने का बकाया बिल कैसे हो सकता है।

फोटो: खेतड़ी नगर। बिल घोटाले को लेकर विरोध जताते लीजधारक

कंपनी के अधिकारियों ने सिस्टम के साथ छेड़ छाड़ कर लीजधारकों को परेशान कर रहे है। रविंद्र फौजी ने बताया कि कंपनी के आलाधिकारियों ने तीन दिन का आश्वासन दिया था कि मामले की जांच होने तक बिलों में संसोधन कर नए बिल भेज दिए जाएंगे लेकिन एक सप्ताह बित जाने के बाद भी अभी तक कोई संसोधित बिल लीजधारकों को नही भेजा। अगर केसीसी प्रशासन सात दिवस के अंदर संसोधित बिल नही भेजता है तो केसीसी प्रशासन भवन के सामने विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएंगा जिसका जिम्मेदार स्वयं केसीसी प्रशासन होगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में संजय गुप्ता, सोनू, सुनिल पूनियां, रवि नाई, संतोष, हंशराज, मनोहर सैनी, अशोक, लक्ष्मीनारायण, राहुल, प्रदीप, हिमांशु आदि मौजूद थे।

Related Articles