चालान सम्बन्धी प्रकरणों के लिए पोर्टल ओपन
चालान सम्बन्धी प्रकरणों के लिए पोर्टल ओपन
चूरू : चूरू जिले के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल को मौसम सत्र खरीफ 2024 के अंतर्गत बैंकों द्वारा फेल चालान के प्रकरणों के समाधान के लिए 13 दिसम्बर 2024 तक के लिए पुनः खोला गया है। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ जगदेव सिंह ने बताया कि ऎसे प्रकरणों में जहां जिले के बैंकर्स द्वारा निर्धारित समयावधि में बीमा कंपनी को प्रीमियम प्रेषित करने का प्रयास किया गया हो, परन्तु वह असफल हो गया हो, सम्बन्धित बीमा कंपनी के साथ समन्वय कर पुनः चालान सृजित कर फसल बीमा प्रीमियम प्रेषण किया जाएगा। उन्होंने जिले के किसानो को सलाह दी है कि सम्बन्धित बैंकों से सम्पर्क कर खरीफ 2024 की पेंडिंग बीमा पॉलिसी के पेंडिंग रहे भुगतान हेतु चालान सृजन प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में निस्तारित करवाए जाने की कार्यवाही करवाएं। यह भी ध्यान रखें कि 13 दिसम्बर 2024 के पश्चात चालन सम्बन्धी किसी भी प्रकार के प्रकरण पर विचार नहीं किया जायेगा।