नीमकाथाना में जलवा कार्यक्रम के दौरान स्टिल कैमरा चोरी:70 हजार रुपये थी कीमत, थाने में करवाया मामला दर्ज
नीमकाथाना में जलवा कार्यक्रम के दौरान स्टिल कैमरा चोरी:70 हजार रुपये थी कीमत, थाने में करवाया मामला दर्ज

नीमकाथाना : नीमकाथाना के कोतवाली थाना अंतर्गत बालूवाली ढाणी में आयोजित जलवा प्रोग्राम के दौरान एक फोटोग्राफर का कैमरा चोरी होने का मामला सामने आया है। फोटोग्राफर दीपेंद्र सिंह, जो आगवाड़ी का रहने वाला है उसने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।
दीपेंद्र सिंह ने बताया कि 27 नवंबर को बालूवाली ढाणी में जलवा प्रोग्राम की फोटोग्राफी के बाद वह खाना खाने गया था। इस दौरान उसने अपना बैग, जिसमें उसका कैनन 200D कैमरा रखा हुआ था, वहां छोड़ दिया। घर लौटने पर बैग खोलकर देखा तो कैमरा गायब था।
फाइनेंस पर खरीदा था कैमरा
दीपेंद्र ने जानकारी दी कि उसने यह कैमरा एक साल पहले फाइनेंस पर खरीदा था और अक्टूबर में ही इसकी आखिरी किस्त भरी थी। कैमरा चोरी की सूचना उसने प्रोग्राम के आयोजकों और आसपास के लोगों को दी, लेकिन कैमरे का कोई पता नहीं चल सका।
कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरी की जानकारी जुटाने और अपराधी को पकड़ने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।