चूरू के वार्ड 35 से शादीशुदा महिला लापता:पति ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी, 2017 में हुई थी शादी
चूरू के वार्ड 35 से शादीशुदा महिला लापता:पति ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी, 2017 में हुई थी शादी

चूरू : चूरू के वार्ड 35 से एक विवाहिता के लापता होने का मामला सामने आया है। विवाहिता के पति ने रविवार देर शाम को कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। मामले की जांच कोतवाली एएसआई जयवीर कर रहे हैं।
एएसआई ने बताया कि बिहार के जानीपुर निवासी रमन मंडल ने रिपोर्ट दी कि वह पिछले दो साल से रोजगार के सिलसिले में चूरू रहता है। फिलहाल वह अपनी पत्नी खुशबू और बच्चों के साथ वार्ड 35 में रह रहा है। उसकी शादी साल 2017 में चन्दौना, बिहार निवासी खुशबू के साथ हुई थी।
28 नवम्बर 2024 की सुबह करीब 10 बजे वह काम करने घर से निकाल गया था। देर शाम जब घर आया तो उसकी पत्नी खुशबु घर से लापता मिली। उसने अपनी पत्नी की सभी जगह तलाश की और रिश्तेदारी में फोन भी किया। मगर उसका कोई सुराग नही लगा। वह अपने दो बच्चों को भी यहां छोड़कर गई है। जिनको 29 नवम्बर को उसके ससुर गगन मंडल अपने साथ लेकर गए हैं। रमन ने अपनी पत्नी की तलाश की मांग की है।