ITBP जवानों की साइकिल रैली पहुंची नीमकाथाना:700 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे जवान, लोगों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक
ITBP जवानों की साइकिल रैली पहुंची नीमकाथाना:700 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे जवान, लोगों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक

नीमकाथाना : फिट इंडिया अभियान के तहत आईटीबीपी की 28वीं वाहिनी साइकिल रैली सोमवार को नीमकाथाना पहुंची। जाट छात्रावास में रैली का पुष्प वर्षा और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट निहास सुरेश ने बताया कि यह रैली 25 नवंबर को जाटूसाना (रेवाड़ी) से प्रारंभ हुई थी। रैली महेंद्रगढ़, सिंघाना, बगड़, झुंझुनू, लक्ष्मणगढ़, सालासर बालाजी, जीण माता, खाटूश्यामजी और खंडेला धाम होते हुए नीमकाथाना पहुंची।
70 किलोमीटर की दूरी तय करेगी साइकिल रैली
रैली का उद्देश्य फिट इंडिया अभियान के तहत लोगों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करना और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है। यह रैली कुल 700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
नीमकाथाना में रिटायर्ड कमांडेंट बनवारी लाल वर्मा, जाट छात्रावास के छात्र और विकास समिति ने साइकिल रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में पुष्प वर्षा और माला पहनाकर जवानों का सम्मान किया गया।
इस रैली का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट निहास सुरेश कर रहे हैं, और यह कमांडेंट अशोक कुमार के मार्गदर्शन में संचालित हो रही है। असिस्टेंट कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर योगेंद्र यादव, माधवेंद्र, अशोक कुमार और वीरेंद्र सहित कुल 32 जवान इस रैली में भाग ले रहे हैं।