नीमकाथाना : जिला कलेक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिये । उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग को पेयजल के समुचित प्रबंध रखते हुए पानी के लिकेज दुरस्त करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग को किसानों के लिए गुणवत्तापूर्ण खाद व बीज की उपलब्धता रखने के बारे में निर्देशित किया। उन्होंने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तर पर 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रदर्शनी, जिला दर्शन पुस्तिका विमोचन, महिला सम्मेलन,युवा सम्मेलन, किसान सम्मेलन सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसके संबंध में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी अपेक्षित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
नगर परिषद व नगर पालिकाओं को सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली नकारात्मक खबरों पर संज्ञान लेकर विभागों को आवश्यक सकारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बार-बार अवगत करवाने के बावजूद हसामपुर से अजीतगढ़ जाने वाले सड़क मार्ग से बिजली के पोल नहीं हटाने पर विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता को 17 सीसी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम सूर्यघर मुक्त बिजली योजना के तहत आवंटित लक्ष्यों को पूरा करने, ग्राम पंचायत आगवाड़ी में पाइपलाइन डालकर कनेक्शन करने तथा जलदाय विभाग को जर्जर टंकेयों की मरम्मत करवाने, खराब ट्यूबवेल को दुरुस्त करवाने तथा प्रीतमपुरी के बंजारा एवं बावरिया बस्ती में जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन जारी करने, डीएमएफटी की बैठक आयोजित करने एवं पेंशन सत्यापन शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शाख ने विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल की 90 दिन से अधिक लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए।
12 से 15 दिसंबर तक एसएनकेपी महाविद्यालय में आयोजित होंगे विविध जिला स्तरीय कार्यक्रम
सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 12 से 15 दिसंबर 2024 तक जिला स्तरीय प्रदर्शनी, जिला दर्शन पुस्तिका विमोचन, महिला सम्मेलन,युवा सम्मेलन, किसान सम्मेलन सहित विविध कार्यक्रम एसएनकेपी महाविद्यालय नीमकाथाना में आयोजित किये जायेंगे।