[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में उपभोक्ता संसद हुई, सांसद बोले- बिल जरूर लेवें:विद्यार्थियों ने निभाई मंत्रियों और सांसदों की भूमिका, अधिकारों के प्रति जगाई जागरूकता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में उपभोक्ता संसद हुई, सांसद बोले- बिल जरूर लेवें:विद्यार्थियों ने निभाई मंत्रियों और सांसदों की भूमिका, अधिकारों के प्रति जगाई जागरूकता

झुंझुनूं में उपभोक्ता संसद हुई, सांसद बोले- बिल जरूर लेवें:विद्यार्थियों ने निभाई मंत्रियों और सांसदों की भूमिका, अधिकारों के प्रति जगाई जागरूकता

झुंझुनूं : स्काउट्स एवं गाइड्स की झुंझुनूं में आयोजित मिनी जम्बूरी के दौरान उपभोक्ता संसद में उपभोक्ता संरक्षण अधिनयम 2019 पर चर्चा हुई। इस मौके पर उपभोक्ता संसद में विद्यार्थी ही मंत्री और सांसद बने।

केंद्रीय उपभोक्ता मामलात मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान का रोल अदा करते हुए प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र नमन ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में स्वास्थ्य सेवा को जोड़ना जरुरी है। उन्होंने पूरे सदन से कहा कि हेल्थकेयर को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 से अलग नहीं किया जाए।

प्रथम उपभोक्ता संसद में नमन दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के रोल में अभिनय करते हुए बिल को पेश किया। स्काउट सीओ महेश कालावत ने बताया कि उपभोक्ता जागरूकता के लिए प्रथम उपभोक्ता संसद का कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील ने की। मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर थीं।

उपभोक्ता संसद में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के रोल में यशवर्धन ने कहा- इस कानून में खराब माल वापस लेने की बात कही गई है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के.सी राममूर्ति के रोल में आदित्य ने उपभोक्ता आयोग में सदस्यों की योग्यता के बारे में सुझाव देते हुए समय समय पर कानून में सुधार की आवश्यकता की बात कही।

सभापति वैंकेया नायडू के रोल में हिमांशु सोनी ने कार्रवाई के दौरान दिशा-निर्देश प्रदान किया। इस दौरान छात्रा तनुश्री ने संचालन के दौरान उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के महत्व और इसके इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। वहीं सदन में सांसद के रूप में भी छात्र-छात्राएं व स्काउट्स-गाइड्स मौजूद थे।

हर खरीद पर पक्का बिल लेवें

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं डीजे दीपा गुर्जर ने कहा कि हर खरीद पर पक्का बिल लेना हम सबका दायित्व और हक है। जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने स्काउट्स व गाइड की प्रतिभाओं की तारीफ करते हुए कहा कि हर खरीद पर बिल लेने से सरकार की टैक्स से होने वाली आय में बढ़ोतरी होगी, जिससे देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के सपने को पूरा करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने उपभोक्ता अधिकारों का हनन होने पर टोल फ्री नंबर 1915 पर कॉल एवं 8800001915 पर वाट्सऐप एवं सायबर फ्रॉड के लिए 1930 टोल फ्री नंबर पर कॉल करने की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मोटर दुर्घटना दावा न्यायधिकरण झुंझुनूं के न्यायाधीश अरुण कुमार अग्रवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कालूराम सर्वा मौजूद रहे। सीओ गाईड सुभिता गिल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

पीआरओ के लिखे नाटक का मंचन

कार्यक्रम में पीआरओ एवं साहित्य अकादमी के पूर्व सदस्य हिमांशु सिंह द्वारा लिखित ‘घोटा को बिल’ नामक राजस्थानी नाटक का भी मंचन हुआ। डीजे दीपा गुर्जर ने कार्यक्रम के अंत में सभी को उपभोक्ता जागरुकता व हर खरीद पर बिल लेने की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में एएसओसी मान महेंद्र सिंह भाटी , स्काउट कमिश्नर प्रहलाद राय जांगिड़, स्काउट्स के जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त रामजस लिखाला बीकानेर समेत 1507 स्काउट्स मौजूद रहे।

कानून बनने की प्रक्रिया देख हुए रोमांचित

कार्यक्रम के दौरान संसद में कानून बनने की प्रक्रिया को स्काउट्स एवं गाइड्स ने भी जाना। विद्यार्थियों में उपभोक्ता अधिकार व कर्तव्यों को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली। जिसके चलते आपसी चर्चाएं भी हुईं। वहीं गाइड्स भी महिला डीजे दीपा गुर्जर को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित हुईं। इस दौरान स्काउट्स एवं गाइड्स ने अपने आसपास गांव-ढाणी तक उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता का प्रसार करने का भी संकल्प लिया।

Related Articles