[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एग्जाम सेंटर पर महिला ने दीवार पर मार-मारकर तोड़े कंगन:मंगलसूत्र-बिछिया उतरवाए, सेंटरों पर ज्वेलरी-कपड़ों के ढेर लगे; पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बाड़मेरराजस्थानराज्य

एग्जाम सेंटर पर महिला ने दीवार पर मार-मारकर तोड़े कंगन:मंगलसूत्र-बिछिया उतरवाए, सेंटरों पर ज्वेलरी-कपड़ों के ढेर लगे; पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा

एग्जाम सेंटर पर महिला ने दीवार पर मार-मारकर तोड़े कंगन:मंगलसूत्र-बिछिया उतरवाए, सेंटरों पर ज्वेलरी-कपड़ों के ढेर लगे; पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा

बाड़मेर : पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2023 देने पहुंची महिला अभ्यर्थी को जांच दल ने लाख के कंगन के साथ एंट्री देने से रोक दिया। महिला के हाथ से कंगन नहीं निकला तो उसने दीवार पर मार-मारकर कंगन तोड़ दिया और सेंटर पर प्रवेश लिया। राजस्थान के 33 जिलों में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से यह भर्ती परीक्षा ली जा रही है। आज से 3 दिसंबर तक यह एग्जाम होगा।

जयपुर में 130 सेंटर बनाए गए हैं, जबकि प्रदेश में कुल 942 सेंटर पर परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा के लिए कुल 17.64 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड है। हर पारी के लिए लगभग 2.94 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड है।

खबर में आगे बढ़ने से पहले देखें यह तस्वीर…

राजस्थान में कंगन सुहाग की निशानी है। एग्जाम में एंट्री नियमों के कारण महिला अभ्यर्थी को यह करना पड़ा।
राजस्थान में कंगन सुहाग की निशानी है। एग्जाम में एंट्री नियमों के कारण महिला अभ्यर्थी को यह करना पड़ा।

बाड़मेर में महिलाओं-दिव्यांगों के लिए 3 सेंटर बनाए

बाड़मेर में सेंटरों पर सख्त चेकिंग रही। 9 बजे से एग्जाम शुरू हुआ। 8 बजे गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया गया। सर्दी में महिलाएं स्टॉल, स्वेटर पहनकर आई थीं। उनके गर्म कपड़े और गहने गेट पर ही उतरवा दिए गए। कई महिलाएं मंगलसूत्र, बिछिया, चूड़ियां उतारते हुए मायूस दिखीं। महिला अभ्यर्थियों के बालों में लगी क्लिप भी निकाल दी गईं। सेंटरों पर गहनों और कपड़ों के ढेर लग गए।

एक महिला से पुलिसकर्मी ने पैरों में पहनी बिछिया निकालने को कहा।
एक महिला से पुलिसकर्मी ने पैरों में पहनी बिछिया निकालने को कहा।

मंगलसूत्र तक गेट से बाहर रखवाए

बाड़मेर गर्ल्स स्कूल में एग्जाम देने पहुंची एक महिला अभ्यर्थी ने कंगन पहने हुए थे। जांच दल ने कंगन उतारने को कहा। काफी मशक्कत के बाद भी कंगन हाथ से नहीं निकला। वहां खड़ी महिला अधिकारी ने कहा- साबुन लगाकर कर कंगन खोल दो। काफी मशक्कत के बाद भी महिला के हाथ से कंगन नहीं निकला। समय कम होने के कारण उसने दीवार पर पटक-पटक कर कंगन तोड़ दिया। इसके बाद उसे एग्जाम सेंटर में प्रवेश दिया गया।

सेंटर के गेट पर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड सहित आईडी प्रूफ और डॉक्युमेंट चेक किए गए। गांधी चौक एग्जाम सेंटर पर महिलाओं के कान के कुंडल, मंगलसूत्र,बालों की क्लिप सहित धातु की वस्तुएं बाहर रखवाई गई।

बाड़मेर के गांधी चौक एग्जाम सेंटर पर महिलाओं की चूड़ियां, बालियां, झुमके बाहर दीवार पर रखवा दिए गए। इसके बाद ही प्रवेश दिया गया।
बाड़मेर के गांधी चौक एग्जाम सेंटर पर महिलाओं की चूड़ियां, बालियां, झुमके बाहर दीवार पर रखवा दिए गए। इसके बाद ही प्रवेश दिया गया।
सर्दी में कई अभ्यर्थी महिलाएं स्टॉल पहनकर आई थी। उनके स्टॉल रखवा दिए गए। बाल खुलवाकर क्लिप भी निकाल दी गई।
सर्दी में कई अभ्यर्थी महिलाएं स्टॉल पहनकर आई थी। उनके स्टॉल रखवा दिए गए। बाल खुलवाकर क्लिप भी निकाल दी गई।

एडीएम राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया- परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है।

सेंटरों पर सख्त चेकिंग के बाद ही महिलाओं को प्रवेश दिया गया।
सेंटरों पर सख्त चेकिंग के बाद ही महिलाओं को प्रवेश दिया गया।
सेंटर पर इन चीजों के साथ एंट्री वर्जित
पुरुष : मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर, चादर, अंगूठी, ब्रॉसलेट, धूप का चश्मा, बेल्ट, कैप, गमछा, ईयरिंग
महिला : मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, डिजाइनर चूड़ियां, कान की बालियां, अंगूठी, ब्रॉसलेट, पायजेब, बिछिया, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, गंडा-ताबीज, कैप, हैट, स्कार्फ, शॉल
ये पहनें : पुरुष शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर जिनमें बड़े बटन न हों, प्लेन ट्राउजर, चप्पल या साधारण जूते पहन सकते हैं। महिलाएं लाख व कांच की पतली चूड़ियां पहन सकती हैं। (जैसा कि बाड़मेर एडीएम राजेन्द्र सिंह चांदावत ने बताया)

Related Articles