खेतड़ी विधायक ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए समय रहते आमजन की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश
खेतड़ी विधायक ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए समय रहते आमजन की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश

खेतड़ी नगर : खेतड़ी विधायक ने केसीसी टाउनशीप स्थित विधायक कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को समय रहते आमजन की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि केसीसी प्रोजेक्ट के एक दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय खान एवं कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी से केसीसी प्रोजेक्ट के बंद प्लांटों व बंद खदान को जल्द शरू करवाने व खेतड़ी क्षेत्र के आसपास तांबे के भडारों को खोज कर क्षेत्र में अन्य खदानों के डवल पेंट करने के लिए मांग की गई है, खान मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस संबंध में एचसीएल के अधिकारियों से प्रोजेक्ट के विस्तार को लेकर चर्चा कर जल्द ही बंद प्लांटों को आधुनिक तकनिकी के प्लांट लगाने का प्रयास किया जाएंगा।
विधायक ने कहा कि जैसे ही प्रोजेक्ट के बंद प्लांट शुरू होगें उनमें नई भर्ति प्रक्रिया शुरू होगि जिसमें 70 प्रतिशत स्थानिए लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेतड़ी क्षेत्र का विकास करवाना ही उनका मुख्य उदेश्य है, वह विकास कार्यो के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति उपेक्षा का शिकार होने के कारण पूर्व में रियासत रही खेतड़ी अपनी पहचान नहीं बना पाई। आगामी समय में खेतड़ी के विकास को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी। खेतड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित करने से क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो पाएंगे। इसके अलावा विकास में भी काफी गति मिलने से खेतड़ी बेहतर पहचान बना पाएगी। उन्होंने बताया कि आमजन की समस्याओं का तुरंत समाधान को लेकर विधायक की ओर से जनसुनवाई केंद्र भी स्थापित किया गया है, जहां आमजन की समस्या सुनकर तुरंत समाधान किया जाएगा तथा क्षेत्र की जनता को किसी भी काम के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
इस दौरान बिजली, क्षतिग्रस्त सड़कें व पेयजल की अधिक शिकायतें पाई गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जसरपुर सुरेन्द्र काजला, प्रतापसिंह अधाणा, पुरण सिंह चारावास, सूरत सिंह यादव, रोहितास चारावास, विकास, कुलदीप प्रतापपुरा, राकेश खटाना, रमेश, गगन, राकेश सिराधना, मुकेश, बलबीर खटाना, नरेश जोड़ा, सतीश खरड़िया सहित अनेक लोग मौजूद थे