झुंझुनूं : उपभोक्ता अधिकारों की अलख आमजन तक पहुँचाने के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड झुंझुनूं के द्वारा आयोजित मिनी जम्बूरी में रविवार को उपभोक्ता संसद लगेगी। जानकारी देते हुए सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि हजारों स्काउट-गाईड की मौजूदगी में विद्यार्थियों द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को पारित करने और अधिकारों की जागरूकता के लिए प्रेरित करने वाले कार्यक्रम के रूप में उपभोक्ता संसद का आयोजन होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला व सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर होंगी और उपभोक्ता आयोग झुंझुनूं के अध्यक्ष मनोज कुमार मील अध्यक्षता करेंगे। उल्लेखनीय है कि सम्भवतः देश में उपभोक्ता संसद का पहला कार्यक्रम है।