नैणासर सुमेरिया में बिजली किल्लत के चलते ग्रामीणों में रोष:भानीपुरा एईएन कार्यालय का घेराव करने की दी चेतावनी, अधिकारियों ने जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन
नैणासर सुमेरिया में बिजली किल्लत के चलते ग्रामीणों में रोष:भानीपुरा एईएन कार्यालय का घेराव करने की दी चेतावनी, अधिकारियों ने जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में बिजली के कम वोल्टेज की समस्या को लेकर किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बार-बार बिजली विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बावजूद कोई समाधान न मिलने से किसान हर दिन प्रदर्शन कर रहे हैं।
शनिवार शाम 5 बजे नैणासर सुमेरिया के किसानों ने रमाणा नया फीडर पर अतिरिक्त लोड और जर्जर लाइन के कारण बिजली वोल्टेज कम होने की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व धनपत सुथार ने किया।
किसानों की मांगें और समस्याएं
- किसान नेता देवीलाल सिद्ध ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे किसानों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है।
- रमाणा नया फीडर पर ठेकेदार द्वारा नई 11 केवी लाइन बिछाई गई, लेकिन जर्जर लाइन और अधिक लोड के कारण पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिल रहा।
- किसानों का कहना है कि खेती के लिए 450 वोल्टेज की आवश्यकता होती है, जबकि वर्तमान में केवल 200-250 वोल्टेज मिल रहे हैं।
- राजस्थान सरकार के 6 घंटे बिजली आपूर्ति के नियम के बावजूद किसानों को केवल 3-4 घंटे बिजली मिल रही है।
सरकार के दावों पर सवाल
किसानों ने राजस्थान सरकार के बिजली दर घटाने और नियमित आपूर्ति के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भादासर, सरदारशहर ग्रामीण, भानीपुरा और अन्य क्षेत्रों के 33 केवी जीएसएस पर भी यही समस्या है।
प्रदर्शन में भाग लेने वाले किसान
प्रदर्शन में धनपत सुथार, राजकुमार सुथार, देवीलाल सुथार, गगन जाट, ओमप्रकाश सिहाग, विनोद सिद्ध, नेमीचंद सुथार, और हरिराम सिद्ध सहित कई किसान शामिल हुए।
बिजली विभाग का आश्वासन
प्रदर्शन के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे और उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।