[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में दादिया टोल पर मारपीट :मैनेजर का आरोप- टोल टैक्स वसूला तो मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में दादिया टोल पर मारपीट :मैनेजर का आरोप- टोल टैक्स वसूला तो मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी

सीकर में दादिया टोल पर मारपीट :मैनेजर का आरोप- टोल टैक्स वसूला तो मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी

सीकर : सीकर के दादिया टोल प्लाजा पर टोल मैनेजर व कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मैनेजर व कर्मचारियों के साथ टोल वसूलने को लेकर मारपीट की। मारपीट की वारदात टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

दादिया थाने में दी रिपोर्ट में टोल प्लाजा के मैनेजर संदीप सिंह निवासी मुरैना (मध्यप्रदेश) ने बताया- वह दादिया टोल प्लाजा पर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। टोल प्लाजा पर रात को बिना नंबरों की तीन गाड़ियां आई जिनमें 5-6 बदमाश सवार थे। बदमाशों ने टोल प्लाजा पर आते ही कमरे का दरवाजा खोलकर टोल कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया और उनके साथ मारपीट की। मारपीट की वारदात टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

आरोप है कि आरोपियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट टोल वसूलने को लेकर की। आरोपियों ने टोल के पैसे भी वपास मांगे। मैनेजर का आरोप है- आरोपियों ने उसे किडनैप कर ले जाने की कोशिश की। आरोपियों ने कर्मचारियों को धमकी देते हुए कहा- सुबह तक अगर टोल बंद नहीं हुआ तो वह उन्हें जान से मार देंगे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल रामकुमार कर रहे हैं।

Related Articles