श्रीअमरपुरा-किठाना के बीच दस दिन पहले बनी सड़क में उगी घास : ग्रामीण बोले, घटिया सामग्री से बनी सड़क
श्रीअमरपुरा-किठाना के बीच दस दिन पहले बनी सड़क में उगी घास : ग्रामीण बोले, घटिया सामग्री से बनी सड़क

सुलताना : सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों का निर्माण कितनी मजबूती से किया जाता है, जिसका अंदाजा श्रीअमरपुरा-किठाना के बीच बनी सड़क को देखकर लगाया जा सकता है। सड़क का निर्माण दस दिन पहले हुआ था, जिसमें जगह-जगह घास उग चुकी है। जिसको लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क का निर्माण तय मापदंड से नहीं हुआ। घटिया सामग्री लगाए जाने से घास उगने लगी। शुक्रवार को ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया।
दरअसल, मार्च 2023 में सड़क निर्माण की स्वीकृति जारी की गई थी। जिसका निर्माण करीब दस दिन पहले ही हुआ। दोनों गांवों के बीच करीब 2.2 किमी और 40 लाख की लागत में बनी सड़क के निर्माण के समय भी ग्रामीणों ने विरोध जताया था। ग्रामीणों ने बताया कि 2.2 किमी के लिए स्वीकृत सड़क भी दो किमी की दूरी में बनाई गई। जिसमें हद से ज्यादा घटिया सामग्री काम में ली गई। जिस कारण महज दस दिन में सड़क में बड़ी-बड़ी घास भी उग गई। सड़क भी किनारे भी उखडऩे लगी। ग्रामीणों ने चेताया कि सड़क का पूर्ननिर्माण नहीं किया जाता है कलक्टर से शिकायत की जाएगी।
इस मौके पर ग्रामीण हवलदार रामजीलाल धनखड़, सूबे.रामजीलाल डैला, अमरसिंह डैला, उमेश सिंह धनखड़, श्रीराम धनखड़, दलीप धनकड़, संदीप धनकड़, सतपाल धनखड़, संदीप डैला, अमर सिंह धनखड़, कुलदीप धनकड़ ने विरोध-प्रदर्शन किया।